मंडी: मण्डी जिला के उपमंडल बालीचौकी की ग्राम पंचायत सुधाराणी से दो सगी बहनो ने यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा पास की है।
गायत्री देवी और चंद्रेश्वरी दो सगी बहनें हैं ये मुलरुप से सुधराणी पंचायत के गांव पकवाना से संबंध रखती है । दोनों बहनें कुल्लू में नेट की परिक्षा की तैयारी कर रही थी । हाल ही में हुए युजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण का परिणाम बीते दिन जारी हुआ है जिसमें ये दोनों बहनें उत्तीर्ण हुई है ।
हमारी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Author: The Himachal Times



