The Himachal Times

बुरे माहौल के बीच जोगिंदर नगर के लिए एक खुशी की खबर है जोगिंदर नगर डिपो के लिए तीन नई टाटा की bs6….

बुरे माहौल के बीच जोगिंदर नगर के लिए एक खुशी की खबर है जोगिंदर नगर डिपो के लिए तीन नई टाटा की bs6 बसे आ रही हैं जो कि आगामी पासिंग के बाद रोड पर सुचारू रूप से चलेंगी और इसी के साथ नगरोटा डिपो का जोगिंदर नगर दिल्ली का रूट भी अब जोगिंदर नगर डिपो में स्थानांतरित किया जाएगा जल्द ही इस रूट पर भी जोगिंदर नगर डिपो की बस चलती हुई नजर आएगी