टमाटर के भाव में आई भारी गिरावट रिटेल में 80 रुपए बिक रहा रहा टमाटर
न केवल मदर डेयरी के स्टोर्स पर बल्कि अन्य रिटेल सब्जी मार्केट में भी टमाटर की कीमत 60 -80 रुपये पहुंच चुकी है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Consumer Affairs Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, 21 अगस्त 2023 को टमाटर की खुदरा कीमत 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने के करीब हर दिन टमाटर की कीमतें नई ऊंचाइयां छू रही थीं, जिससे लोगों की रसोई से ये गायब हो गया था. रिटेल मार्केट्स में दिल्ली हो चंडीगढ़ हो या फिर उत्तराखंड ये 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया था.

Author: The Himachal Times



