ई-पेपर
जीवन तो मिश्रण है, सुख और दुख का
जीवन तो मिश्रण है, सुख और दुख का , दोनों ही हो तो ही जीवन का रस है , इन दोनों के कारण ही जीवन में सौन्दर्य है।जिसने दुख का दंश न झेला हो , सुख क्या होता है, उसे क्या पता, सुख का आनन्द भी उसे ही उपलब्ध होता है, जिसने दुख को जाना