The Himachal Times

तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज

 Sensex - India TV Paisa
Photo:FILE Sensex

Sensex and Nifty: आज शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बिजनेस शुरू किए हैं। सेंसेक्स 331 अंक उछलकर 66,921 पर तथा निफ्टी 67 अंकों की मजबूती के साथ 19,778 पर चला गया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स के दम पर भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई सेंसेक्स 529.03 अंक उछलकर 66,589.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी पहली बार 156.65 अंक की तेजी के साथ 19,721.15 अंक पर बंद हुआ। 

बाजार में शानदार तेजी से निवेशकों की आज करीब 5 लाख करोड़ रुपये की बंपर कमाई हुई। दरअसल, शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.98 लाख करोड़ था। आज जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण बढ़कर 3.03 लाख करोड़ पहुंच गई। इस तर​ह मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई। यानी निवेशकों की कमाई 5 लाख करोड़ रुपये हुई। सेंसेक्स में शामिल एसबीआई के शेयर में सबसे अधिक 2.81 फीसदी की तेजी रही। एसबीआई का शेयर पहली पर 600 रुपये के पार बंद हुआ। 

20,000 अंक के स्तर को छूने की ओर निफ्टी

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘आईटी शेयरों में तेजी के बाद बैंक सूचकांक में मजबूती से हमारे रुख की पुष्टि हुई है। हमारी नजर अब निफ्टी के धीरे-धीरे नई ऊंचाई यानी 20,000 अंक के स्तर को छूने पर है।’’ सूचकांकों में बीएसई स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) और मिडकैप (मझोली कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) क्रमश: 0.85 प्रतिशत और 0.29 प्रतिशत मजबूत हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को 2,636.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को मिला-जुला रुख था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत घटकर 78.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Latest Business News

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज